Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:33 Hrs(IST)
image
राज्य


पंजाब. चन्नी-दिल्ली रवाना

पंजाब. चन्नी-दिल्ली रवाना

चंडीगढ़, एक अक्तूबर(वार्ता) पंजाब में कांग्रेस और उसकी सरकार के बीच चल रहे घमासान का हल निकालने के लिये मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज दोपहर हैलीकाप्टर से दिल्ली रवाना हो गये।

श्री चन्नी दिल्ली में पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी हरीश रावत और बाद में हाईकमान से मुलाकात करने की सम्भावना है। इससे पहले गत वीरवार को श्री चन्नी और श्री नवजाेत सिंह सिद्धू के बीच यहां पंजाब भवन में लगभग दो घंटे की बातचीत हुई जिसमें पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी भी मौजूद थे। बताया जाता है कि इस बैठक में सिद्धू की उन सभी मुद्दों और आपत्तियों को सुना गया जिसके चलते वह नाराज थे। बैठक में श्री सिद्धू को समझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन बैठक के अंत तक सम्भवत: कोई एक राय कायम नहीं हो सकी। इस पर सिद्धू और चन्नी के दृष्टकोण को हाईकमान के समक्ष रखने और समाधान करने का फैसला लिया गया। बैठक के बाद न तो श्री चन्नी और न ही सिद्धू मीडिया के मुखातिब हुये और अपने वाहनों में वहां से रवाना हो गये।

उल्लेखनीय है कि श्री सिद्धू ने राज्य का पुलिस महानिदेशक और महाधिवक्ता पद पर नियुक्तियों और कुछ कैबिनेट मंत्रियों को आवंटित विभागों पर आपत्ति थी जिसके चलते उन्होंने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा श्रीमती सोनिया गांधी को भेज दिया था। उनके समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। श्रीमती सुल्ताना के पति और पूर्व आईपीएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा, श्री सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार हैं। श्री सिद्धू के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और महासचिवों ने भी पद से इस्तीफे दे दिये थे।

रमेश1304वार्ता

More News
शाह ने राहुल गांधी की आलोचना की

शाह ने राहुल गांधी की आलोचना की

25 Apr 2024 | 10:30 AM

अमरावती, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की।

see more..
राजस्थान में 73 हजार 799 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर से मतदान

राजस्थान में 73 हजार 799 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर से मतदान

25 Apr 2024 | 9:49 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 73 हजार 799 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 हजार 274 ऐसे मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि प्रथम चरण के तहत 35 हजार 525 मतदाताओं ने घर से मतदान किया।

see more..
तेलंगाना में अलग-अलग सड़क हादसों में दस की मौत, दो घायल

तेलंगाना में अलग-अलग सड़क हादसों में दस की मौत, दो घायल

25 Apr 2024 | 9:44 AM

हैदराबाद, 25 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना के वारंगल और सूर्यापेट जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

see more..
image