Friday, Apr 19 2024 | Time 17:13 Hrs(IST)
image
खेल


बजरंग-अमित ने पंजाब को पहुंचाया सेमीफाइनल में

बजरंग-अमित ने पंजाब को पहुंचाया सेमीफाइनल में

ग्रेटर नोएडा, 26 जनवरी (वार्ता) अमित धनखड़ ने प्रवीण राणा के खिलाफ टाई का अंतिम व निर्णायक मुकाबला 4-2 से अपने नाम कर यहां गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में चल रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) के चौथे सत्र में पंजाब रॉयल्स को बेहद जरूरी जीत दिलाई। मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स ने हरियाणा हैमर्स के खिलाफ शनिवार की टाई 4-3 से जीती और सेमीफाइनल में जगह बनायी।

अमित से पहले सिन्थिया वेस्केन, पद्मश्री बजरंग पुनिया और दातो मगारिश्विली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पंजाब का सेमीफाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पद्मश्री बनने के बाद बजरंग पहली बार मैट पर उतरे और आसानी से जीते।

शाम को टाई के पहले मुकाबले (57 किलो) में रवि कुमार ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पंजाब रॉयल्स के नितिन राठी को 9-2 से हराया। पीडब्लूएल-4 की खोज रवि की जीत से हरियाणा हैमर्स को शुरुआती बढ़त मिल गई। यूरोपियन चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडेलिस्ट सिन्थिया वेस्केन ने महिला 76 किलो कटेगरी के नजदीकी मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की किरन को 4-3 से हराकर पंजाब को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

पद्मश्री और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता बजरंग पुनिया ने 65 किलो में हमवतन रजनीश को 6-2 से हराकर पंजाब रॉयल्स को 2-1 से बढ़त दिला दी। राष्ट्रीय चैम्पियन रजनीश ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन 65 किलो कटेगरी में वर्ल्ड नंबर दो बजरंग आज उनसे कहीं ज्यादा बेहतर साबित हुए।

वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन अनस्तासिया निचिता ने महिला 57 किलो की एकतरफा कुश्ती में यूरोपियन चैम्पियनशिप सिल्वर मेडेलिस्ट मिमि हिस्तोवा को 13-0 से रौंद डाला। हरियाणा हैमर्स की मॉल्दोवाई पहलवान की इस जीत से टाई में स्कोर 2-2 हो गया।

86 किलो के मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता अली शाबानोव के खिलाफ यूरोपियन चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडेलिस्ट दातो मगारिश्विली ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 7-4 से शानदार जीत हासिल करके पंजाब को 3-2 से आगे कर दिया। जॉर्जियाई पहलवान दातो ब्रेक तक 2-4 से पिछड़ रहे थे लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने अली को पटखनी देकर मुकाबला जीता और पंजाब को टाई की अंतिम दो कुश्तियों से पहले बढ़त हासिल हो गई।

पंजाब रॉयल्स की 19 वर्षीया पहलवान अंजू ने महिला 53 किलो के मुकाबले की शुरुआत में अच्छा खासा दमखम दिया। लेकिन 2017 कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप की विजेता सीमा अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अपनी युवा प्रतिद्वंद्वी पर 8-2 से जीत हासिल की। उनकी जीत के साथ ही हरियाणा 3-3 की बराबरी पर आ गया और टाई का अंतिम मैच निर्णायक बन गया जिसे अमित ने जीता और पंजाब को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

 

More News
कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

19 Apr 2024 | 5:09 PM

बार्सिलोना 19 अप्रैल (वार्ता) नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image