खेलPosted at: May 7 2022 6:03PM पंजाब ने राजस्थान को दिया 190 का लक्ष्य
मुम्बई, 07 मई (वार्ता) जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक (56) और जितेश शर्मा की आतिशी पारी (38) की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार दोपहर के आईपीएल मैच में 189 रन बनाए।
टॉस जीतने के बाद पंजाब ने पहले बल्लेबाजी चुनी और ओपनिंग करते हुए जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। छठे ओवर की पहली गेंद पर धवन 12(16) रन बनाकर आउट हो गये।
भनुका राजपक्षे ने पंजाब की पारी में 18 गेंदों में 27 रन जोड़े। चौथे स्थान पर आये कप्तान मयंक अग्रवाल सिर्फ 15(13) रन ही बना पाए।
पारी के अंत में जितेश शर्मा ने 18 गेंदों पर 38 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को 189/5 के स्कोर तक पहुंचाया।
जितेश ने लायम लिविंग्स्टोन (22) के साथ 31 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी की।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
राजस्थान को जीत के लिए 190 रन बनाने होंगे। यह मैच हारने वाली टीम के लिए बाकी मुकाबले करो या मरो के हो जाएंगे।
शादाब
वार्ता