Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
खेल


मुुंबई को पटरी से उतारने के लिये जाेर लगायेगी पंजाब

मुुंबई को पटरी से उतारने के लिये जाेर लगायेगी पंजाब

इंदौर, 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में बढ़िया शुरूआत करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम हार की हैट्रिक झेलने के बाद बुरी तरह पस्त हो चुकी है और फिलहाल सबसे मजबूत दिखाई दे रही मुंबई इंडियन्स के खिलाफ गुरूवार को हर हाल में अपनी लय हासिल करने के इरादे से उतरेगी। ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी में पंजाब ने टूर्नामेंट में लगातार दो मुकाबले जीते तो लगा कि वह इस बार कमाल करेगी लेकिन फिर वह पटरी से इस तरह उतरी कि पिछले तीनों मैच हार गयी और तालिका में पांचवें पायदान पर खिसक गयी। वहीं मुंबई की स्थिति इस वक्त मजबूत है और उसने अपना पहला मैच हारने के बाद लगातार चार मुकाबले जीते हैं अौर आठ अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा की मुंबई ने जहां पिछले सत्रों की तरह ही हार से शुरूआत कर जबरदस्त वापसी कर ली है तो वहीं पंजाब की टीम जीत से शुरूआत करने के बाद पटरी से उतर गयी है और मुंबई को जीत की पटरी से उतारने के लिये उसे काफी मेहनत करनी होगी। हालांकि पंजाब का प्रदर्शन देखा जाये तो वह गेंद और बल्ले से काफी संतुलित दिखती है और हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उसने अंत तक संघर्ष किया लेकिन दुर्भाग्य से वह मात्र पांच रन से मुकाबला गंवा बैठी थी। दूसरी ओर मुुंबई ने पिछला मैच गुजरात लायंस को छह विकेट से हराकर जीता था। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने 177 रन के बड़े लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर लिया था। नीता अंबानी की मुंबई वैसे भी आईपीएल की सबसे फैन्सी टीमों में है जिसके पास रोहित,पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और लसित मलिंगा जैसे कमाल के खिलाड़ियों का क्रम है तो वहीं सचिन जैसा मेंटर और माहेला जयवर्धने तथा शेन बांड जैसे कोच मौजूद हैं।

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image