Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:55 Hrs(IST)
image
खेल


अनमोल के शतक से पंजाब को 170 रन की बढ़त

अनमोल के शतक से पंजाब को 170 रन की बढ़त

कोलकाता, 08 जनवरी (वार्ता) शुभमन गिल(91 रन) और अनमोलप्रीत सिंह की नाबाद 124 रन की शतकीय पारी की मदद से पंजाब ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे ही दिन बंगाल पर शिकंजा कसते हुये तीन विकेट शेष रहते 170 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

पंजाब ने बंगाल को मैच के पहले ही दिन 187 रन पर ढेर करने के बाद अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 47 रन बना लिये थे। दिन की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में पंजाब ने 110 ओवर में सात विकेट खोकर 357 रन बना लिये जिससे उसकी बढ़त 170 रन हो गयी है।

पंजाब के अभी तीन विकेट सुरक्षित हैं और उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज़ अनमोलप्रीत 124 रन की शतकीय पारी खेलकर नाबाद हैं जबकि दूसरे छोर पर विनय चौधरी 10 रन पर नाबाद हैं। कल के नाबाद बल्लेबाज़ों शुभमन और अनमोल ने तीसरे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की। शुभमन ने 119 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाये लेकिन शतक से नौ रन दूर रहकर 91 रन पर आउट हो गये।

अनमोल ने 188 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेली अौर दूसरे दिन भी नाबाद लौटे। उनके अलावा कप्तान मनदीप सिंह ने 95 गेंदों में चार चौके लगाकर 44 रन और गितांश खेरा ने 42 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। बंगाल के लिये मुकेश कुमार ने 89 रन पर चार विकेट और प्रदीप्ता प्रमाणिक ने 100 रन पर तीन विकेट निकाले।

 

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image