Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:54 Hrs(IST)
image
खेल


राहुल के विस्फोटक शतक से पंजाब का मजबूत स्कोर

राहुल के विस्फोटक शतक से पंजाब का मजबूत स्कोर

मुंबई, 10 अप्रैल (वार्ता) ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 100) के विस्फोटक शतक और क्रिस गेल (63) की आतिशी अर्धशतकीय पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को आईपीएल-12 के मुकाबले में चार विकेट पर 197 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

राहुल ने आईपीएल में अपना पहला शतक बनाया। इससे पहले उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन था जो उन्होंने पिछले सत्र में बनाया था। राहुल ने 64 गेंदों पर नाबाद 100 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। राहुल ने अपनी इस विस्फोटक पारी से विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।

राहुल ने गेल के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 125 ओवर में 116 रन जोड़े। गेल ने भी प्रचंड अंदाज में खेलते हुए 36 गेंदों पर 63 रन में तीन चौके और सात छक्के उड़ाए। राहुल ने अंतिम तीन ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत पंजाब ने इन तीन ओवरों में 55 रन जोड़ डाले।

पंजाब को मजबूत स्कोर तक पहुंचने के लिए अंतिम ओवरों में बड़े शॉट की जरूरत थी और राहुल ने 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका उड़ाते हुए 25 रन बटोर डाले। पांड्या ने चार ओवर में 57 रन लुटाकर दो विकेट लिए और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बने।

राहुल ने आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर जोरदार छक्का मारा और 98 रन पर पहुंच गए।

उन्होंने चौथी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने पहले 50 रन के लिए 41 गेंदें खेलीं जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। राहुल ने अगले 50 रन के लिए 22 गेंदें खेलीं जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे।

गेल ने अपने 50 रन 31 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से पूरे किये। पंजाब को दो बल्लेबाजों ने ही इतने बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। अन्य बल्लेबाजों में डेविड मिलर ने सात, करुण नायर ने पांच, सैम करेन ने आठ और मनदीप सिंह ने नाबाद सात रन बनाये।

 

More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image