Friday, Apr 19 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
भारत


पांच साल में हर घर में पहुंचाएंगे शुद्ध पेय जल: शेखावत

पांच साल में हर घर में पहुंचाएंगे शुद्ध पेय जल: शेखावत

नयी दिल्ली, 11 जून (वार्ता) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि सरकार जल संरक्षण तथा भूजल स्तर बढाने की योजना पर काम कर रही है और अगले पांच साल में हर घर में शुद्ध पेय जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।

जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राज्यों के जल से संबंधित मामलों के मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में वर्तमान में 18 फीसदी घरों तक ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध है और 2024 तक हर घर को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। सम्मेलन में पश्चिम बंगाल का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था और श्री शेखावत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए अच्छा काम किया है और वहां 99 फीसदी घरों में पेयजल पहुंचाया जा रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ, झारखंड जैसे कई राज्य हैं जहां सिर्फ पांच प्रतिशत घरों तक ही शुद्ध पेयजल उपलब्घ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी चुनौती है और इससे निपटने के लिए केंद्र संबद्ध राज्यों के साथ मिलकर काम करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने जल को भविष्य का सबसे बड़ा संकट बताया और कहा कि इस संकट का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए पानी के संरक्षण पर ध्यान देना होगा। पानी को बेकार होने से बचाना पड़ेगा और जल संचयन के लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर विशेष योजना पर काम करने की जरूरत है ताकि देश की आबादी की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जा सके।

अभिनव आजाद

जारी वार्ता

More News
लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 5:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराह्न तीन बजे तक औसतन 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
त्रिपुरा में दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 68.35 प्रतिशत एवं बिहार में सबसे कम 39.73 मतदान

त्रिपुरा में दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 68.35 प्रतिशत एवं बिहार में सबसे कम 39.73 मतदान

19 Apr 2024 | 5:27 PM

नई दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनावों के पहले चरण में आज हो रहे मतदान में दोपहर तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 68.35 प्रतिशत एवं बिहार में सबसे कम 39.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।

see more..
image