Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा में पांच जुलाई को लागू होगी पूर्णबंदी

त्रिपुरा में पांच जुलाई को लागू होगी पूर्णबंदी

अगरतला, 30 जून (वार्ता) त्रिपुरा सरकार ने विमान यात्रियों के सबसे अधिक संख्या में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के मद्देनजर इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पांच जुलाई को सुबह पांच बजे से 24 घंटों का पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की मंगलवार को घोषणा की।

सरकार के प्रवक्ता एवं शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि पिछले 26 जून से विमान से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच करायी गयी है। उन्होंने कहा कि स्थिति के अनुरूप लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।

सरकार ने मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना राशि भी बढ़ाकर पहली बार पकड़े जाने पर 200 रुपये तथा उसके बाद 400 रुपये कर दिया है। राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार जारी है और फिलहाल 292 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

संजय.श्रवण

वार्ता

image