Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण हो-राजपूत

लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण हो-राजपूत

सागर 10 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण किया जाये।

श्री राजपूत यहां यह निर्देश संभागस्तरीय समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी न्यायालय में बैठना शुरू करें और लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। डार्यवसन प्रकरणों के मामलों में उन्होंने कहा कि अगर भूमि का डार्यवसन हो गया है और उसकी सूचना व्यक्ति ने नहीं दी है तो उसके विरूद्व कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा कोई समस्या प्रतीत होती है तो उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लें।

उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व बढ़ाने की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है वहां अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जो भूमि की समस्या के कारण उलझे हैं उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें।

सं नाग

वार्ता

image