मनोरंजनPosted at: Feb 18 2024 6:40PM बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुष्पा 1: द राइज़ को मिली सराहना
मुंबई, 18 फरवरी (वार्ता) बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुष्पा 1: द राइज़ को सराहना मिली है।
'पुष्पा द राइज़' फिल्म के निर्माताओं ने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसे दुनिया भर के दर्शकों ने खूब सराहा। इस प्रदर्शन में फिल्म के निर्माता के साथ, पुष्पा राज उर्फ अल्लू अर्जुन ने भी शिरकत की।
स्क्रीनिंग की रोमांचक खबर साझा करते हुए निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा,बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में #पुष्पा का एक स्पेशल सिजल प्ले किया गया।ग्लोबल दर्शकों के बीच भी #पुष्पा के प्रति दीवानगी और रिस्पॉन्स कमाल है।
प्रेम
वार्ता