Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:20 Hrs(IST)
image
खेल


बड़ौदा और मुंबई सुपरलीग के लिये क्वालीफाई

बड़ौदा और मुंबई सुपरलीग के लिये क्वालीफाई

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (वार्ता) आईपीएल-2020 की 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इस समय अपने अंतिम लीग दौर में है और खिलाड़ियों के पास आईपीएल के लिये अपना दावा मजबूत करने का यह आखिरी मौका है।

अभी तक सिर्फ दो टीमों ने सुपर लीग में जगह बनाई है जबकि शेष आठ स्थानों के लिये कई टीमें होड़ में बनी हुई हैं। बड़ौदा ने ग्रुप ए से और मुंबई ने ग्रुप डी से सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है। मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये इस सत्र में पांच ग्रुप ए, बी, सी, डी और ई हैं। पांचों ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमों को सुपर लीग में पहुंचना है। सुपर लीग से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

बड़ौदा ग्रुप ए में छह मैचों में पांच जीत और 20 अंकों के साथ सुपर लीग में पहुंच गया है। इस ग्रुप से दूसरे स्थान की टीम के लिये कर्नाटक, आंध्र और सेना के बीच मुकाबला है। इन तीनों टीमों को एक एक मैच खेलना है। कर्नाटक के 16, आंध्र के 12 और सेना के 12 अंक हैं।

ग्रुप बी में शीर्ष दो स्थानों के लिये पांच टीमें होड़ में हैं और सभी को एक एक मुकाबला खेलना बाकी है। तमिलनाडु के 16, विदर्भ के 16, राजस्थान के 12, केरल के 12 और उत्तर प्रदेश के 12 अंक है।

ग्रुप सी में कुल आठ टीमें है और इनमें से छह टीमें सुपर लीग की होड़ में बनी हुई हैं। पंजाब के 16, छत्तीसगढ़ के 16, महाराष्ट्र के 16, रेलवे के 16, नवोदित टीम चंडीगढ़ के 12 और हैदराबाद के 12 अंक है।

ग्रुप डी से मुंबई ने छह मैचों में पांच जीत और 20 अंकों के साथ सुपर लीग में जगह बना ली है। इस ग्रुप से दूसरे स्थान के लिये हरियाणा, बंगाल, मध्यप्रदेश और पुड्डुचेरी होड़ में है। हरियाणा के 18 अंक है जबकि बंगाल, मध्यप्रदेश और पुड्डुचेरी के 14-14 अंक है। इस ग्रुप में सभी टीमों का एक एक मैच बाकी है।

ग्रुप ई में आठ टीमें है और छह टीमों के बीच होड़ बनी हुई। झारखंड 18 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। गुजरात के 16, जम्मू कश्मीर के 16, दिल्ली के 16, सौराष्ट्र के 12 और ओड़िशा के 12 अंक है। दिल्ली को इस सत्र में जम्मू कश्मीर से आठ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली का आखिरी मैच रविवार को सिक्किम से होना है।

सुपरलीग में पहुंचने वाली टीमों को शेष ग्रुप की टीमों से एक एक मैच खेलना होगा। सुपर लीग की चोटिल की चार टीमें 29 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी जबकि फाइनल एक दिसंबर को खेला जाएगा।

राज प्रीति

वार्ता

More News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image