Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
खेल


क्वेरी, राओनिक तीसरे दौर में, अजारेंका बाहर

क्वेरी, राओनिक तीसरे दौर में, अजारेंका बाहर

लंदन, 05 जुलाई (वार्ता) अमेरिका के सैम क्वेरी और कनाडा के मिलोस राओनिक ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में जीत के क्रम को बनाये रखते हुये पुरूष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, लेकिन दूसरी वरीय डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है।

11वीं वरीय अमेरिका के क्वेरी ने यूक्रेन के गैर वरीय सर्जेई स्टाकोवस्की के खिलाफ पहले सेट में टाईब्रेक से उबरने के बाद 7-6 6-3 6-3 से जीत अपने नाम कर दूसरे दौर का मुकाबला जीता जबकि 13वीं वरीय कनाडाई खिलाड़ी राओनिक ने आस्ट्रेलिया के जॉन मिलीमैन को 7-6 7-6 7-6 से हराया।

हालांकि महिला एकल में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की वोज्नियाकी को तीन सेटों के कड़े संघर्ष के बाद हारकर बाहर होना पड़ा। अच्छी लय में चल रहीं रूस की एकातेरिना माकारोवा ने दूसरी वरीय खिलाड़ी को 6-4 1-6 7-5 से पराजित किया।

ऑल इंग्लैंड के कोर्ट वन पर खेल रहीं वोज्नियाकी को मैच के बीच में उड़ने वाली चिटियों ने काफी परेशान किया और पांच मैच प्वांइट बचाने के बावजूद वह मैच हार गयीं। डेनमार्क की खिलाड़ी 12वीं बार ऑल इंग्लैंड में अंतिम-16 के आगे नहीं जा सकी हैं।

अमेरिकी पुरूष खिलाड़ी क्वेरी के साथ उनकी हमवतन और महिला एकल में 10वीं सीड मैडिसन की ने थाईलैंड की लुकसिका खुमखुम को लगातार सेेटों में 6-4, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। वहीं विश्व की 55वें नंबर की खिलाड़ी क्रोएशिया की डोना वेकिक ने स्वीडन की रेबेका पीटर्सन को 7-5, 6-4 से हराया।

29वीं वरीय रोमानिया की मिहाऐला बुज़ारनेस्क्यू ने ब्रिटेनकी केटी स्वान को 6-0, 6-3 से हराया। एक वर्ष पहले मिहाऐला विश्व में 213वीं रैंक पर थीं लेकिन वह अब तीसरे दौर में सातवीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा से खेलेंगी। पूर्व विंबलडन फाइनलिस्ट एग्निज्स्का रदवांस्का को 66वीं रैंक लुसी सफारोवा ने 5-7,4-6 से हराकर बाहर किया।

प्रीति

वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image