Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एमपीपीएससी में पूछा गया प्रश्न गैर-जिम्मेदाराना, तथ्यहीन और निंदनीय: ओझा

एमपीपीएससी में पूछा गया प्रश्न गैर-जिम्मेदाराना, तथ्यहीन और निंदनीय: ओझा

भोपाल, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के प्रश्न-पत्र में पूछे गए प्रश्न को गैर-जिम्मेदाराना, तथ्यहीन और निंदनीय बताते हुए आज कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्रीमती ओझा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी जनजातियों का सम्मान किया है और भारत की सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को शिद्दत से महसूस करते हुए सर्वदा ही उसकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार एमपीपीएससी के प्रश्न-पत्र में पूछे गए इन गैर-वाजिब प्रश्नों की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

उन्होंने प्रदेश के जनजातीय समुदायों सहित सभी नागरिकों को यह विश्वास दिलाया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों की भूमिका की जांच कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बघेल

वार्ता

image