Friday, Apr 26 2024 | Time 04:47 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधानसभा में हंगामे के कारण आज भी नहीं हो सका प्रश्नकाल

बिहार विधानसभा में हंगामे के कारण आज भी नहीं हो सका प्रश्नकाल

पटना 28 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आज भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत विपक्ष के सभी सदस्यों ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया । सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने प्रश्नकाल शुरू किया और राजद के शक्ति सिंह यादव के पूछे गए अल्प सूचित प्रश्न का खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी जवाब भी देने लगे लेकिन राजद समेत विपक्ष के सदस्यों के शोरगुल के कारण उनके उत्तर को ठीक से सुना नहीं जा सका ।

इस पर सभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि राजद के सदस्य एक ओर सवाल पूछ रहे हैं तो दूसरी ओर उनके ही दल के सदस्य हंगामा कर रहे हैं । श्री चौधरी ने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन विपक्षी सदस्य नहीं माने और शोरगुल करते हुए सदन के बीच में आ गए, जिसके बाद सभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी ।शिवा सूरज

वार्ता

image