Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राबड़ी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, सारण से समधी को दी टिकट

राबड़ी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, सारण से समधी को दी टिकट

पटना 29 मार्च (वार्ता) बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी के स्थान पर उनके समधी चंद्रिका प्रसाद राय को सारण से वहीं मधेपुरा से लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के संरक्षक शरद यादव राजद की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

राजद के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज यहां महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सारण से पार्टी के विधायक चंद्रिका प्रसाद राय को जबकि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से लोजद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं जाने-माने समाजवादी नेता शरद यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। श्री यादव राजद के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। वहीं राजद विधान मंडल दल की नेता श्रीमती राबड़ी देवी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी।

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि पार्टी ने दरभंगा लोकसभा सीट से विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी को जबकि हाजीपुर (सुरक्षित) क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा सांसद मीसा भारती को तथा अररिया से निवर्तमान सांसद सरफराज आलम चुनाव लड़ेंगे।

उपाध्याय सूरज

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image