Friday, Mar 29 2024 | Time 01:44 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किसानों की बेहतरी के लिए कारगर कदम नहीं उठा रही रघुवर सरकार : झामुमो

किसानों की बेहतरी के लिए कारगर कदम नहीं उठा रही रघुवर सरकार : झामुमो

दुमका 02 अगस्त (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाते हुये आज कहा कि सत्ता के अहंकार में डूबी रघुवर दास सरकार पिछले पांच वर्ष से झारखंड के विकास का दंभ रही है लेकिन कृषि और किसानों की बेहतरी के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है।

झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने यहां पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण अधिकांश जिले में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताते हुए राज्य सरकार से धान समेत अन्य फसलों की बुआई की अद्यतन स्थिति का विस्तृत आकलन कराने की मांग करते हुये कहा कि सत्ता के अहंकार में डूबे मुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले पांच वर्षों से राज्य के विकास का दंभ भरते रहे हैं लेकिन उनकी सरकार राज्य के किसान और कृषि की बेहतरी के लिए कोई प्रभावी कार्य नहीं कर सकी, जिससे बारिश के अभाव में किसान भारी मुसीबतों का सामना करने को मजबूर हैं।

श्री सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को समय पर खाद, बीज एवं अन्य सुविधा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। यहां तक कि सरकारी स्तर पर किसानों से खरीदे गये धान का भुगतान करने के बदले राशि का घोटाला कर लिया गया।

सं सूरज

जारी (वार्ता)

image