Friday, Apr 26 2024 | Time 00:53 Hrs(IST)
image
खेल


ड्रा मैच में रहाणे और हनुमा के अर्धशतक

ड्रा मैच में रहाणे और हनुमा के अर्धशतक

एंटीगा, 20 अगस्त (वार्ता) भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच सोमवार को हार-जीत के फैसले के बिना ड्रा समाप्त हो गया और भारत की दूसरी पारी का आकर्षण कप्तान अजिंक्या रहाणे और हनुमा विहारी के अर्धशतक रहे।

भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (100) के शतक से पांच विकेट पर 297 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 181 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 116 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 188 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा। विंडीज ने मैच ड्रा समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 47 रन बनाए।

भारत की दूसरी पारी में रहाणे और हनुमा ने शानदार अर्धशतक बनाए और दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 162 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए जबकि हनुमा विहारी ने 125 गेंदों पर 64 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

ओपनर मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर रिषभ पंत 31 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में नौ रन ही बना सके। इस पारी में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 55 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 14 रन बनाए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 48 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए। विंडीज की तरफ से अकीम फ्रेजर ने 43 रन पर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने 21 ओवर में तीन विकेट पर 47 रन बनाए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जडेजा और ऑफ स्पिनर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से नॉर्थ साउंड मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमों का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहला मैच होगा।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image