भारतPosted at: Oct 26 2024 4:27PM खरगे के कार्यकाल को दो साल पूरा होने पर राहुल ने दी बधाई
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्री मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर श्री गांधी तथा पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में श्री खरगे दो साल पूरे होने पर दो केक भी काटे। इस मौके श्री गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्री खरगे को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
श्री गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा,"श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को कांग्रेस अध्यक्ष के दो साल पूरे करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व ने पार्टी के जनसेवा के संकल्प को सशक्त किया है।"
उन्होंने कहा, "आपका संघर्ष और अनुभव हमें प्रेरित करता है।संविधान और जनता के हितों की रक्षा के लिए आपका मार्गदर्शन हर न्याय योद्धा के लिए बहुमूल्य है।"
अभिनव,आशा
वार्ता