Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राहुल गांधी को आरएसएस मानहानि मामले में जमानत

राहुल गांधी को आरएसएस मानहानि मामले में जमानत

मुंबई, 04 जुलाई (वार्ता) मुंबई की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) की मानहानि के मामले में गुरुवार को जमानत दे दी।

श्री गांधी पर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को आएसएस की विचारधारा से जोड़ने संबंधी बयान को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था।

अदालत ने श्री गांधी को 15000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड ने उनकी जमानत दी। श्री गांधी ने अदालत में खुद को बेकसूर बताया।

आरएसएस कार्यकर्ता धृतिमन जोशी ने श्री गांधी के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि सुश्री लंकेश की हत्या के 24 घंटे के भीतर श्री गांधी ने हत्या के लिए कथित रूप से आरएसएस और उसकी विचारधारा पर आरोप लगाया था। श्री जोशी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ भी ऐसी ही याचिकाएं दायर की थी जो बाद में खारिज कर दी गयी।

यामिनी, उनियाल

वार्ता

image