Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राहुल गांधी बतायें कि क्या उन्होंने इतिहास पढ़ा है - नड्डा

राहुल गांधी बतायें कि क्या उन्होंने इतिहास पढ़ा है - नड्डा

इंदौर, 22 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जे़ पी़ नड्डा ने ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से पूछा कि वह बतायें कि क्या उन्होंने इतिहास पढ़ा है।

भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने यहाँ पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ के खिलाफ लामबंदी कर रही कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए और सवालिया लहजे में कहा कि मैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से तीन प्रश्न पूछना चाहता हूँ।

इसके बाद उन्होंने तीन प्रश्न दागते हुये कहा कि सबसे पहले श्री गांधी यह बताये कि क्या उन्होंने भारत के विभाजन का इतिहास पढ़ा है? उन्होंने दूसरा प्रश्न में पूछा कि क्या कभी श्री गांधी बांग्लादेश, पाकिस्तान से आये शरणार्थियों के शिविर में गये हैं? उन्होंने इसी क्रम में तीसरा प्रश्न पूछा कि पिछले एक सप्ताह से देश में जारी आन्दोलन को रोकने के लिए क्या श्री गांधी ने कुछ कहा है?

उन्होंने कहा कि वह श्री गांधी से यह प्रश्न इसलिये पूछ रहे हैं कि मुझे नहीं लगता श्री गांधी के दिल में विभाजन का कोई दर्द है।

उन्होंने श्री गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि श्री गांधी केवल 'नागरिकता संशोधन अधिनियम' के विषय में 10 लाइन जानकारी स्वरूप तथा दो लाइन अधिनियम से होने वाले नुकसान के बारे जाहिर कर दें।

श्री नड्डा ने कांग्रेस पर इस अधिनियम के माध्यम से कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विषय को लेकर भले ही लोगों को गुमराह करती रहे, लेकिन भाजपा घर-घर पहुँचकर लोगों को इसके सच से अवगत करायेगी।

सं विश्वकर्मा

वार्ता

image