नयी दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में भूलने की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं और कथित तौर पर उनकी तुलना निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की जा सकती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा,“भारत की अमेरिका के साथ बहुआयामी साझीदारी है, जो दोनों पक्षों की वर्षों की दृढ़ता, एकजुटता, आपसी सम्मान और प्रतिबद्धता से बनी है। दोनों देशों के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हम ऐसी रिपोर्टों या टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं, वे भारत सरकार की स्थिति का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्री राहुल गांधी ने कहा था,“वह ( श्री मोदी) पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह स्मृति क्षीणता से पीड़ित हैं।”
सचिन.संजय
वार्ता