Tuesday, Apr 16 2024 | Time 17:26 Hrs(IST)
image
खेल


राहुल-विजय की बेहतरीन पारियां, लेकिन गेंदबाज़ों ने बढ़ाई चिंता

राहुल-विजय की बेहतरीन पारियां, लेकिन गेंदबाज़ों ने बढ़ाई चिंता

सिडनी, 01 दिसंबर (वार्ता) भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ के चोटिल हो जाने के बाद एक बार फिर से निगाहें बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और मुरली विजय पर टिक गयी हैं जिन्होंने अभ्यास मैच के चौथे एवं अंतिम दिन शनिवार को दूसरी पारी में बेहतरीन पारियां खेलकर उम्मीद बंधाई लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ गेंदबाज़ों के महंगे प्रदर्शन ने एडिलेड टेस्ट से पूर्व चिंता बढ़ा दी है।

भारत और सीए एकादश का चार दिवसीय अभ्यास मैच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को ड्रॉ समाप्त हो गया। सीए एकादश ने अपनी पहली पारी में 151.1 ओवर में 544 का बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद भारत ने दिन की समाप्ति तक दूसरी पारी में 43.4 ओवर तक बल्लेबाजी की और दो विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाये। इसमें ओपनिंग जोड़ी राहुल और मुरली ने पहले विकेट के लिये 109 रन जोड़े जबकि हनुमा विहारी 15 रन पर नाबाद रहे।

पहली पारी में केवल तीन रन पर आउट होने वाले राहुल ने इस बार 98 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और लय में लौटने के संकेत दिये। वहीं मुरली ने 132 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के लगाकर 129 रन की शतकीय पारी खेली। पहली पारी में ओपनिंग करने उतरे 19 साल के पृथ्वी अभ्यास के तीसरे दिन टखने में चोट के बाद पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं जिसके बाद एक बार फिर ओपनिंग में राहुल और मुरली पर निगाहें टिक गयी हैं।

इससे पहले उम्मीद थी कि पृथ्वी के साथ मुरली या राहुल में किसी को जोड़ीदार उतारा जाएगा। इंग्लैंड दौरे में दूसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर कर दिये गये मुरली के लिये आस्ट्रेलियाई पिचों पर खुद को साबित करने के साथ कोच एवं कप्तान को प्रभावित करने का भी यह अच्छा मौका है। वह हाल ही में भारत ए की ओर से न्यूजीलैंड में खेले थे।

 

More News
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 4:44 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:27 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

15 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) इस महीने के आखिर में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए बंगलादेश दौरे पर सजना संजीवन और आशा शोभना को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इ

see more..
image