Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:32 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर में झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ की छापेमारी

श्रीनगर में झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ की छापेमारी

श्रीनगर 06 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में कथित तौर पर झूठी सूचना फैलाने में शामिल एक व्यक्ति के घर पर शुक्रवार को छापेमारी की।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट से तलाशी वारंट के बाद श्रीनगर पुलिस ने नटिपोरा के बुद्धशाह नगर में अब्दुल हामिद पैरी नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। छापे के दौरान, आपत्तिजनक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।

उन्होंने कहा कि इस दुर्भावनापूर्ण प्रचार से जुड़े अन्य पहचाने गए संदिग्धों के घरों पर आगे की तलाशी की योजना बनाई गई है। नटिपोरा में छापेमारी गैरकानूनी एवं हिंसक गतिविधियों को भड़काने के उद्देश्य से मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण कहानियां फैलाने में शामिल एक नेटवर्क को खत्म करने के प्रयासों का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि जांच कुछ ऐसे व्यक्तियों पर केंद्रित है जो विरोधियों के इशारे पर और आपराधिक साजिश के तहत गलत फैलाने में शामिल रहे हैं। गलत सूचना के इस अभियान का उद्देश्य हिंसा भड़काना और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करना है।

पुलिस ने कहा कि इसके अलावा पिछले सप्ताह श्रीनगर पुलिस ने बटमालू और एचएमटी क्षेत्रों में छापेमारी की, जिसमें बोनपोरा बटमालू निवासी ओबैस रियाज डार और एचएमटी जैनाकोट निवासी साहिल अहमद भट नामक दो व्यक्तियों को निशाना बनाया गया, जिनकी पहचान गैरकानूनी कहानियों को अंजाम देने वाले प्रमुख व्यक्तियों के रूप में की गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जनता, विशेषकर युवाओं से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय सतर्क और जिम्मेदार रहने का आग्रह किया।

पुलिस ने चेतावनी दी कि नागरिकों को ऐसी सामग्री साझा या अपलोड करने से बचना चाहिए जो झूठी, भड़काऊ कथाओं को बढ़ावा देती हो और दूसरों को आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकती हो।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है।

सोनिया अशोक

वार्ता

image