Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुंभ मेला से पटरी पर लौटेगा रेल संचलन

कुंभ मेला से पटरी पर लौटेगा रेल संचलन

मुरादाबाद, 07 जनवरी (वार्ता) कोरोना संक्रमण के कारण करीब सात महीनो तक ठप पड़े रेल संचालन को उत्तर रेलवे ने हरिद्वार में कुम्भ मेला के मद्देनजर आशिंक रूप से बहाल करने का निर्णय लिया है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने गुरूवार को बताया कि कुम्भ मेला-2021 के मद्देनज़र हावड़ा-देहरादून तथा हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 02369/02370 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में पांच दिन चलेगा जबकि 02369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी, 13 जनवरी से 29 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन,हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी ।

वापसी सेवा 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 02327 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी । वापसी सेवा 02328 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 13 जनवरी से 01 मई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी ।

उन्होने बताया कि 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हावड़ा से रात्रि 08.05 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 05.30 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी जबकि इसकी वापसी सेवा 03010 योगनगरी ऋषिकेश -हावड़ा एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से 02 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी।

दूसरी ओर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पटना-कोटा के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 03239/03240 का संचालन 11 जनवरी से अग्रिम सूचना तक पटना से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे कोटा पहुँचेगी । वापसी दिशा में 03240 कोटा-पटना स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12 जनवरी से अग्रिम सूचना तक कोटा से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सांय 06.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे कोटा पहुँचेगी।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

22 Apr 2024 | 8:58 PM

लखनऊ 22 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि परिवारवाद और वंशवाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की असली पहचान है और उनका समाजवाद से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

see more..
सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

22 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 22 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को कन्नौज और बलिया निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं।

see more..
image