Friday, Mar 29 2024 | Time 06:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

जयपुर 10 अगस्त (वार्ता) भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के कई रेल स्टेशनों के बीच पानी भरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जिससे कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ रेल गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जायेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार इस कारण गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ग्यारह अगस्त, गाडी 16588 बीकानेर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस 13 अगस्त, गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त, गाडी संख्या 16508 बैंगलूरू-जोधपुर एक्सप्रेस 12 अगस्त, गाडी संख्या 16507 जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस 15 अगस्त, गाडी संख्या 16210 मैसूर-अजमेर 13 अगस्त, गाडी संख्या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस 16 अगस्त, गाडी सख्या 16534 बैंगलूरू-जोधपुर एक्सप्रेस ग्यारह अगस्त तथा गाडी संख्या 16533 जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद्द रहेगी।

श्री शर्मा ने बताया कि इसके अलावा 11 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 16587 यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग सूरत-जलगॉव-वर्धा-बल्लारशाह-सिकंदराबाद होकर संचालित किया जायेगा। दस अगस्त को प्रस्थान गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग सूरत-जलगॉव-वर्धा होकर संचालित किया गया है। इसी तरह 12 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 16531 अजमेर-बैंगलूरू एक्सप्रेस रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वडोदरा-गोदरा-रतलाम-भोपाल-ईटारसी-नागपुर-बल्लारशाह होकर संचालित होगी।

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image