Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रेलवे ने लिया ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय

रेलवे ने लिया ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय

गोरखपुर,18 जून (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न स्थानों के लिये ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचलन करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्त ने मंगलवार को यहां बताया कि ट्रेन संख्या 05101 छपरा-दिल्ली विशेष ट्रेन 23, 30 जून को छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, आजमगढ़ ,लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन दिल्ली 12.30 बजे पहुंचेगी ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05102 दिल्ली-ंछपरा विषेश ट्रेन 17 एवं 24 जून तथा एक जुलाई को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर वापसी में उन्हीं स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन 10.55 बजे छपरा पहुंचेगी ।

04924 चण्डीगढ़-गोरखपुर विशेष ट्रेन 20 एवं 27 जून को चण्डीगढ़ से 23.15 बजे प्रस्थान कर अम्बाला, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोण्डा एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी । ट्रेन संख्या 04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ विशेष ट्रेन 21 एवं 28 जून को 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और उन्हीं स्टेशनों पर रूकते हुये सजय़ दूसरे दिन 14.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी ।

प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 02009 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 21 एवं 28 जून तथा 05 जुलाई को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान कर कल्याण, भुसावल, खण्डवा, भोपाल,झांसी, कानपुर, गोण्डा, बस्ती स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन 12.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

उदय त्यागी

जारी वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image