Friday, Apr 19 2024 | Time 12:01 Hrs(IST)
image
खेल


रेलवे के अधिकारियों को खेलों के प्रति जागरूक किया जाए: कृपाशंकर

रेलवे के अधिकारियों को खेलों के प्रति जागरूक किया जाए: कृपाशंकर

वडोदरा, 12 अप्रैल (वार्ता) इंदौर के अर्जुन अवार्डी कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने कहा है कि भारतीय रेलवे खेल और खिलाड़ियों को सही सम्मान और स्थान देती है लेकिन रेलवे के अधिकारियों को खेलों के प्रति जागरूक करने की भी जरूरत है।

कृपाशंकर ने भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी वडोदरा में रेलवे विभाग की ओर से आयोजित ‘2019 मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम’ व ‘ए इंडक्शन प्रोग्राम’ के दौरान शुक्रवार को यह बात कही। कार्यक्रम में कृपाशंकर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस कोर्स में प्रतिभाग करने आए अधिकारियों को कृपाशंकर ने कहा कि भारतीय रेलवे खेल औरखिलाड़ियों को सही सम्मान और स्थान देती है तथा इसके लिए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि रेलवे से जुड़ा कोई भी खिलाड़ी अगर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन करता है तो रेलवे उसे सम्मान और समय से पहले पदोन्नति देने का कार्य करती है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने अपनी एक खेल व्यवस्था बनाई है जिससे भारतीय खेलों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिलता है।

उन्होंने कहा, “खिलाड़ी बहुत मेहनत के बाद कोई मुकाम हासिल करते हैं, कोई खिलाड़ी उस दिन के लिए सारी उम्र मेहनत करता है जब वह अपने खेल से इतिहास लिखता है। कहने और सुनने में यह काफ़ी आसान लगता है कि मैं बड़ा होकर खिलाड़ी बनूंगा लेकिन भारत जैसे देश में खिलाड़ी बनना काफ़ी मुश्किल है। खेलों का महत्व शिक्षा से कम नहीं रह गया है, सिर्फ जरूरत है रेलवे के अधिकारियों को खेलों के प्रति जागरूक करने की।”

कृपाशंकर ने कहा, “अमूमन कई बार यह देखा गया है कि बहुत सारे रेलवे जोन में खिलाड़ियों और कोचों को अपना खेल जारी रखने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई रेलवे अधिकारियों को खेलों का ज्ञान नहीं होता। जो अधिकारी यूपीएससी व आईआरटीएस से सीधे रेलवे विभाग में आते हैं उनका खेल और खिलाड़ियों से कोई वास्ता नहीं रहता उन्हें खेलों का बिलकुल भी ज्ञान नहीं होता। ऐसे अनाड़ी अधिकारियों की वजह से भारतीय रेलवे और खिलाड़ियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे मे रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को चाहिए कि वह रेलवे विभाग के ऐसे अधिकारियों को खेलो के प्रति शिक्षित और जागरूक करे।”

उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का भी उतना ही महत्व है, जितना शिक्षा का। शिक्षा से जहां आपका मानसिक विकास होता है, वहीं खेलों से शारीरिक विकास होता है। यदि शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो शिक्षा का कोई मोल नहीं रह जाएगा । कृपाशंकर ने बताया कि खेलों को पाठ्यक्रम से जोड़ने के लिए उन्होंने भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी प्रबंधन से इस सम्बन्ध में चर्चा की है।

कार्यक्रम में भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी वडोदरा के डायरेक्टर जनरल प्रदीप कुमार, विनीत कुमार सक्सेना उप महानिदेशक (डीडीजी), सच्चिंदर मोहन शर्मा, सीनियर प्रोफेसर, कृष्णकांत गोयल, सीनियर प्रोफेसर (वित्त और निवेश) उपस्थित थे। ।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image