Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:57 Hrs(IST)
image
खेल


रेलवे ने मुंबई को 114 पर लुढ़काया

रेलवे ने मुंबई को 114 पर लुढ़काया

मुंबई, 25 दिसंबर (वार्ता) प्रदीप टी (37 रन पर छह विकेट) की घाटक गेंदबाजी से रेलवे ने शक्तिशाली मुंबई को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के पहले दिन बुधवार को मात्र 114 रन पर ढेर कर दिया।

मुबंई की टीम 28.3 ओवर में मात्र 114 रन पर ढेर हो गयी। भारत ए टीम के लिए चुने गए युवा ओपनर पृथ्वी शॉ मात्र 12 रन बना कर आउट हो गए जबकि स्टार बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे 18 गेंदों में 5 रन ही बना सके। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 39 रन बनाये। प्रदीप टी ने 37 रन पर छह विकेट और अमित मिश्रा ने 41 पर तीन विकेट लिए। रेलवे ने इसके जवाब में अरिंदम घोष के नाबाद 52 रन की बदौलत स्टंप्स तक पांच विकेट खो कर 116 रन बना लिए हैं।

गुजरात और केरल मुकाबले में पहले दिन गिरे 20 विकेट

सूरत (वार्ता)गुजरात और केरल के बीच सूरत के लाल भाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में ग्रुप ए और बी मुकाबले के पहले दिन बुधवार को गेंदबाजों का बोल बाला रहा और दिन भर के खेल में दो टीमों की पहली पारी सिमट गयी। गुजरात की टीम 38 ओवर में 127 पर आउट हुयी। कथन पटेल ने 36 और पीयूष चावला ने 32 रन बनाये। केरल की तरफ से जलज सक्सेना ने 26 रन पर पांच विकेट लिए। केरल की टीम इसके जवाब में 35.5 ओवर में मात्र 70 रन पर लुढ़क गयी। पोनम राहुल ने 17 और रोबिन उथप्पा ने 26 बनाये। रश कलारिया ने 20 रन पर चार विकेट और अक्षर पटेल ने 11 रन पर 3 विकेट लिए। गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये एक रन बना लिया और उसके पास कुल 58 रन की बढ़त हो गयी है।

यूपी के खिलाफ सौराष्ट्र के 8/322

राजकोट (वार्ता) हार्विक देसाई (54), चेतेश्वर पुजारा (57) और शेल्डन जैक्सन (57) के शानदार अर्धशतकों से सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ ग्रुप ए और बी मैच में 8 विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। सौरभ कुमार ने 79 रन पर 4 विकेट और ज़ीशान अंसारी ने 125 रन पर तीन विकेट लिए।

हरियाणा के 6/274

जमशेदपुर (वार्ता) अंकित कुमार (53), चैतन्य बिश्नोई (75 रिटायर्ड हर्ट) और शिवम चौहान (53) के अर्धशतकों से हरियाणा ने झारखण्ड के खिलाफ ग्रुप सी मैच में 6 विकेट पर 274 रन बना लिए है।

राज,जतिन

जारी वार्ता

image