Friday, Apr 26 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
image
खेल


बारिश ने डाली बाधा, विंडीज के दो विकेट पर 158

बारिश ने डाली बाधा, विंडीज के दो विकेट पर 158

पोर्ट ऑफ स्पेन, 14 अगस्त (वार्ता) खतरनाक ओपनर क्रिस गेल की 72 रन की धुआँधार पारी से वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वन डे में बुधवार को 22 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बना लिए थे, कि बारिश आने के कारण खेल रोक देना पड़ेगा।

अपना 301वा मैच खेल रहे गेल ने मात्र 41 गेंदों पर आठ चौकें और पांच छक्के उड़ाते हुए 72 रन ठोके। उन्होंने पिछले दोनों मैचों की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। गेल ने एविन लुइस के साथ पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में ही 115 रन ठोक डाले। लुइस ने भी आतिशी अंदाज में खेलते हुए 29 गेंदों पर 43 रन में पांच चौकें और तीन छक्के लगाए।

वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गेल और लुइस ने उस फैसले को सही साबित करते हुए पहले 10 ओवर में 114 रन बना डाले। वेस्ट इंडीज के लिए वर्ष 2014 के बाद यह पहला मौका था जब उसकी ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की।

गेल ने अपने अर्धशतक को मात्र 30 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरा किया। गेल और लुइस ने भारत के तीनों तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामि और खलील अहमद की जमकर पिटाई की।

कप्तान विराट कोहली ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने लुइस को शिखर धवन के हाथो कैच करा कर भारत को पहली सफलता दिला दी।

लुइस का विकेट ग्यारवें ओवर में गिरा और इसके अगले ओवर में गेल ने खलील अहमद की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा दिया। लुइस का विकेट 115 और गेल का विकेट 121 के स्कोर पर गिरा। बारिश के कारण खेल रुकने के समय शाई होप ने 40 गेंदों में 19 रन और शिमरॉन हेत्मायेर 23 गेंदों पर 18 रन बना कर क्रीज पर है।

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image