Friday, Mar 29 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
खेल


राजस्थान 285 पर सिमटी, महाराष्ट्र को बढ़त

राजस्थान 285 पर सिमटी, महाराष्ट्र को बढ़त

कोटा, 21 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में कोटा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अण्डर 23 कर्नल सीके नायडू ट्राफी मैच के तीसरे दिन शनिवार को महाराष्ट्र ने राजस्थान को 285 रन पर समेटकर 109 रन की महत्वपूर्ण बढ़त लेकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

सुबह राजस्थान ने चार विकेट के नुकसान पर 154 रनों के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया। कल के नाबाद बल्लेबाज सूरज आहुजा और शिवा चौहान ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। 180 रनों के कुल स्कोर पर शिवा चौहान आउट हो गए। भोजनावकाश से पहले राजस्थान ने दो विकेट और गंवा दिये और भोजनावकाश तक 231 रन पर उसके सात विकेट गिर गये जबकि उसे फॉलोओन से बचने के लिये 13 रन की और दरकार थी।

दूसरे सत्र में राजस्थान के निचले क्रम के बल्लेबाजों साहिल दीवान (42 नाबाद) और सूरज आहूजा (40) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को फॉलोऑन से बचा लिया। बाद में चायकाल से कुछ समय पहले 285 रनों के कुल स्कोर पर टीम ऑल आउट हो गई। महाराष्ट्र की ओर से आकाश जाधव को चार, रामकृष्ण घोष एवं अक्षय को दो-दो विकेट मिले।

पहली पारी के आधार पर 109 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 40 रनों के स्कोर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। बाद में 69 रनों के योग पर तीसरा विकेट गिरने के बाद यश और ओम भोसले ने दिन का खेल समाप्त होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और महाराष्ट्र ने खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 98 रन बना लिये। उसकी कुल बढ़त 207 रनों की हो गयी है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले बल्लेबाज यश 24 रन ओम भोंसले 15 रनों पर क्रीज पर हैं। राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज अराफात खान ने दो और साहिल दीवान ने एक विकेट लिया।

सुनील राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image