Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में 635 नये कोरोना संक्रमित मामले आए

राजस्थान में 635 नये कोरोना संक्रमित मामले आए

जयपुर 14 जुलाई (वार्ता)। राजस्थान में मंगलवार को 635 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 25571 हो गई वहीं छह और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक मामले जोधपुर में 128, बीकानेर में 106, चुरू में 51,कोटा में 44, राजधानी जयपुर में 39, अलवर में 38, जालोर मंे 31 बाडमेर में 29, भरतपुर में 11, उदयपुर एवं अजमेर में दस-दस, भीलवाडा में नौ, बूंदी, करौली में आठ-आठ, श्रीगंगानगर एवं नागौर में छह, राजसमंद में पांच, झुंझुनू एवं दौसा में चार-चार, प्रतापगढ, हनुमानगढ एवं झालावाड में दो-दो, बांसवाडा एवं सिरोही में एक-एक तथा अन्य राज्यों से तीन नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आये।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक सर्वाधिक 4052 संक्रमित मामलों के साथ जोधपुर प्रथम स्थान पर है जबकि राजधानी जयपुर में 4002 तथा तीसरे नंबर पर भरतपुर में 1995 एवं चैथे स्थान पर पाली जिले में आये संक्रमितों की संख्या रही है।

विभाग के अनुसार राज्य में आज छह संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 524 हो गई है। मंगलवार को राजसमंद में दो, अजमेर, अलवर, जयपुर और दूसरे राज्यों से आए में एक-एक संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा।

विभाग के अनुसार 10 लाख 68 हजार 283 लोगों की सैंपल लिए गए जिसमें से 10 लाख 39 हजार 250 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 3999 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में 5759 एक्टिव मामले हैं।

रामसिंह पारीक

वार्ता

More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image