Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:41 Hrs(IST)
image
खेल


दिल्ली को बाहर कर राजस्थान सेमीफाइनल में

दिल्ली को बाहर कर राजस्थान सेमीफाइनल में

सूरत, 27 नवंबर (वार्ता) दिल्ली निराशाजनक प्रदर्शन करते हुये राजस्थान से सुपर लीग ग्रुप ए के करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को दो रन से हारकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गयी। राजस्थान ने इस ग्रुप से दूसरी टीम के रूप में सेमीफाइनल में जगह बना ली।

राजस्थान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनाये और फिर दिल्ली को उसने नौ विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। दिल्ली की सुपर लीग में चार मैचों में यह तीसरी हार रही और वह चार अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। इस जीत के बाद राजस्थान को सेमीफाइनल उम्मीदों के लिये कुछ देर तक महाराष्ट्र और हरियाणा के मुकाबलों का इंतजार करना पड़ा। महाराष्ट्र ने हरियाणा को दो रन से पराजित किया लेकिन नेट रन रेट में वह राजस्थान से पिछड़ कर तीसरे स्थान पर रह गया।

हरियाणा ने चार मैचों में तीन जीत और 12 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुये सेमीफाइनल में जगह बनाई। राजस्थान, महाराष्ट्र और बड़ौदा के एक बराबर 8-8 अंक रहे लेकिन राजस्थान का नेट रन रेट अन्य दो टीमों से बेहतर था जिससे उसे सेमीफाइनल में जगह मिल गयी। दिल्ली की टीम पांच टीमों के इस ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही। महाराष्ट्र तीसरे और बड़ौदा चौथे नंबर पर रहा।

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के लिये लक्ष्य मुश्किल नहीं था लेकिन दिल्ली ने 29 रन के अंतराल में अपने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य को मुश्किल बना दिया। भारतीय टीम से रिलीज किये गये रिषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग में उतरे और उन्होंने 27 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये। आईपीएल में 15 करोड़ रूपये की कीमत रखने वाले पंत 11वें ओवर की पहली गेंद पर टीम के 53 के स्कोर पर आउट हुये और दिल्ली को मझधार में छोड़ गये।

राज प्रीति

जारी वार्ता

More News
आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

23 Apr 2024 | 11:52 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को खेले गये 39वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
image