Sunday, Dec 15 2024 | Time 00:19 Hrs(IST)
image
खेल


राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया

मुम्बई 01 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल तीन-तीन विकेटों की कातिलाना गेंदबाजी के बाद रियान पराग के नाबाद 54 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस पर छह विकेट से जीत दर्ज की है। इस लगातार तीसरी जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स तालिका में छह अंक के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।

126 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को संघर्ष करना पड़ा। राजस्थान शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल 10 रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में कप्तान संजू सैमसन भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जॉस बटलर 13 रन और रवि अश्विन 16 रन बनाकर आउट हुये। रियान पराग ने 39 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली। शुभम दुबे आठ रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

मुम्बई इंडियंस की ओर से आकाश मधवाल ने तीन विकेट लिये। वेना मफाका ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले मुम्बई के तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने कठिन समय में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए टीम को 125 रन के सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया था।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 20रन के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाज खो दिये। ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। इसके बाद चौथे ओवर में नांद्रे बर्गर ने इशान किशन को आउट कर मुम्बई को चौथा झटका दिया। इशान किशन ने 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। एक समय ऐसा लगने लगा था कि मुम्बई की टीम जल्द ही सिमट जायेगी। ऐसे समय में तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। तिलक वर्मा ने 29 गेंदो में दो छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक ने 21 गेंदों में छह चौको की मदद से 34 रन बनाये। दोनों ही बल्लेबाजों को युजवेंद्र चहल ने आउट किया। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 125 रनों का सम्मानजक स्कोर बना लिया।

पीयूष चावला तीन रन, गेराल्ड कोएत्जी चार रन और टिम डेविड 17 रन बनाकर आउट हुये। जसप्रीत बुमराह आठ रन और आकाश मधवाल चार रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 22 रन देकर तीन विकेट और युजवेंद्र चहल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिये। नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले। आवेश खान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

मुम्बई की तीन मैचों में यह तीसरी हार है और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

राम

वार्ता

More News
हरियाणा स्टीलर्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे दबंग दिल्ली केसी

हरियाणा स्टीलर्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे दबंग दिल्ली केसी

15 Dec 2024 | 12:10 AM

पुणे, 14 दिसंबर ( वार्ता) आशू मलिक (15) के नेतृत्व में अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 112वें मैच में टेबल टापर हरियाणा स्टीलर्स को 44-37 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

see more..
ओमरजाई के आलराउंड खेल से अफगानिस्तान ने विदेशी सरजमी पर जीती सीरीज

ओमरजाई के आलराउंड खेल से अफगानिस्तान ने विदेशी सरजमी पर जीती सीरीज

14 Dec 2024 | 10:49 PM

हरारे 14 दिसंबर (वार्ता) अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (34 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और राशिद खान (चार विकेट) की करिश्मायी गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने शनिवार को तीसरे टी20 मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

see more..
राष्ट्रीय खेलः ‘मौली’ के रूप में शुभंकर का नया अवतार

राष्ट्रीय खेलः ‘मौली’ के रूप में शुभंकर का नया अवतार

14 Dec 2024 | 10:49 PM

देहरादून 14 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज हो गई है और राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर प्रतीक ‘मौली’ (मोनाल पक्षी) नए अवतार में नजर आएगा। यह खिलाड़ियों के नजरिए से ज्यादा आकर्षक और प्रेरक होगा।

see more..
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल कर भारतीय महिलायें करेंगी साल का समापन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल कर भारतीय महिलायें करेंगी साल का समापन

14 Dec 2024 | 9:35 PM

मुबंई 14 दिसंबर (वार्ता) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृखंला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम रविवार को यहां भिड़ेगी। नवी मुंबई में डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में सीरीज के अन्य दो मैच भी शाम सात बजे से खेले जायेंगे। नवी मुंबई में ही भारतीय महिलाओं ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज गंवाने से की थी हालांकि बाद में उसने मेजबान बांग्लादेश पर 5-0 की सफलता हासिल की।

see more..
image