Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
खेल


रजत भाटिया के शतक से टर्फ अकादमी अंतिम आठ में

रजत भाटिया  के शतक से टर्फ अकादमी अंतिम आठ में

नयी दिल्ली, 03 मार्च (वार्ता) पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर रजत भाटिया के शानदार शतक (113,122 गेंद 15 चौके और 6 छक्के) और कुलदीप दीवान की तूफानी पारी (16 गेंद 6 छक्के और एक चौका सहितनाबाद 49) और दिल्ली अंडर-19 खिलाडी दिविज मेहरा की सटीक गेंदबाजी (3/13) की बदौलत टर्फ क्रिकेट अकादमी सीनियर ने डार्लिंग फ्रंट लाइन क्लब को 97 रनों से पराजित कर प्रथम आर एम सिंह मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया । रजत भाटिया को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के चेयरमैन सचिन खुराना ने प्रदान किया।

टर्फ अकादमी के कप्तान रजत भाटिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय को सही साबित करते हुए उनके ओपनर रजत भाटिया (133)और आराध्या यादव (47) ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 139 रन जोड़कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और अंत में कुलदीप दीवान ने सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 49 रनो की पारी खेली जिससे टर्फ ने निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट पर 287 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में डार्लिंग फ्रंट लाइन क्लब की टीम 32.3ओवर में 190 रन बनाकर आउट हो गयी जिसमे इंडिया अंडर -23 खिलाडी ह्रितिक शौकीन की 106 रनो की पारी शामिल थी। टर्फ अकादमी के लिए दिल्ली अंडर -19 के पेसर दिविज मेहरा ने अपने पांच ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image