Friday, Mar 29 2024 | Time 14:23 Hrs(IST)
image
खेल


रजत शर्मा ने दिया डीडीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा

रजत शर्मा ने दिया डीडीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (वार्ता) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने शनिवार को अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। लेकिन इस्तीफे के साथ यह भी जता दिया कि इस संस्था के साथ काम करना बिल्कुल आसान नहीं है।


पेशे से पत्रकार शर्मा ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट कर कहा, “प्रिय सदस्यों, जबसे आपने मुझे डीडीसीए का अध्यक्ष चुना है, मैं समय-समय पर आपको अपने काम के बारे में जानकारी देता रहा हूँ। मैंने डीडीसीए को बेहतर बनाने के लिए पेशेवर और पारदर्शी जो कदम उठाये उसके बारे में आपको बताया है। आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी।”

उन्होंने कहा, “यहाँ काम करना आसान नहीं था लेकिन आपके विश्वास ने मुझे ताक़त दी। आज मैंने डीडीसीए का अध्यक्ष पद छोड़ने का फ़ैसला किया है और अपना इस्तीफ़ा शीर्ष परिषद को भेज दिया है। आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए आपका आभार।” वरिष्ठ पत्रकार शर्मा जुलाई 2018 में डीडीसीए के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।

शर्मा ने अपने इस्तीफे में कहा,“ मैंने अपने कार्यकाल के दौरान कई परेशानियों और विरोधों का सामना किया लेकिन फिर भी अपना कर्तव्य निभाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन मैं केवल एक लक्ष्य के साथ काम करता रहा कि सदस्यों से किये सभी वादों काे पूरा किया जाए और खेल का विकास हमेशा से मेरे लिये सर्वाेपरि रहा।

शर्मा ने साथ ही कहा कि डीडीसीए में काम करने में काफी दबावों और विरोधों का सामना करना पड़ता है और हर कोई आपको पीछे खिंचने की कोशिश में लगा रहता है। उन्होंने कहा,“ यह क्रिकेट संस्था दबाव और विरोधों से भरी हुई है तथा लोगों का निजी स्वार्थ क्रिकेट के हितों के खिलाफ है। मेरे लिये डीडीसीए में अपने सिद्धांतों पारदर्शिता, ईमानदारी और सच्चाई के साथ काम करना संभव नहीं है, जिससे समझौता करना मेरे लिये संभव नहीं है।”

गौरतलब है कि डीडीसीए में जाने माने पत्रकार की बतौर अध्यक्ष नियुक्ति का कई पूर्व क्रिकेटरों ने विरोध किया था, वहीं उनके काम करने के तरीके पर भी पिछले काफी अर्से से सवाल उठ रहे थे जिसमें क्रिकेट संस्था को अपने नोएडा स्थित समाचार चैनल से ही संचालित करने जैसे आरोप शर्मा पर लगे थे।

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम का खराब प्रदर्शन और जम्मू कश्मीर जैसी कम अनुभवी टीम से मिली निराशाजनक हार के बाद भी डीडीसीए को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

प्रीति

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image