Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजेंद्र और नीतीश ने जयंती पर शहीद सूरज नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

राजेंद्र और नीतीश ने जयंती पर शहीद सूरज नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

पटना 17 मई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता शहीद सूरज नारायण सिंह को आज उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन 4, वीरचन्द पटेल पथ स्थित शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति संग्रहालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार ने शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद खालिद अनवर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ. एस. सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शहीद सूरज नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा शहीद सूरज नारायण सिंह को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए भजन, देशभक्ति गीत एवं बिहार गीत का गायन किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना की गई और शहीद सूरज नारायण सिंह को स्मरण करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति संग्रहालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूरे संग्रहालय परिसर को मेंटेन रखें। पूरे परिसर में पौधारोपण करवायें।

सूरज

वार्ता

image