Friday, Apr 26 2024 | Time 03:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अपने निर्णय पर पुनर्विचार से रजनीकांत का इंकार

अपने निर्णय पर पुनर्विचार से रजनीकांत का इंकार

चेन्नई, 11 जनवरी (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को अपने प्रशंसकों से विनम्रतापूर्वक अपील की कि वे राजनीति में प्रवेश नहीं करने के निर्णय पर उनसे पुनर्विचार करने की बात कर उन्हें दुखी ना करें।

रजनीकांत ने अपने ट्विटर पेज पर किये पोस्ट में राजनीति में प्रवेश नहीं करने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने से साफ इंकार किया है। उन्होंने दोहराया कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य की स्थिति और कोरोना वायरस महामारी के कारण राजनीति में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।

राजनीति में प्रवेश नहीं करने के निर्णय के विरोध में अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) के कुछ निष्कासित सदस्यों और अन्य की ओर से किये गये प्रदर्शन की चर्चा करते हुए रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने पहले ही विस्तार से कारण बता दिया था कि वह राजनीति में क्यों नहीं प्रवेश कर सकते तथा अपने निर्णय से अवगत करा दिया था।

उन्होंने कहा,“इसके बाद भी मुझसे मेरे निर्णय पर पुनर्विचार करने और राजनीति में प्रवेश करने के लिए दबाव बनाने के लिए ऐसे विरोध प्रदर्शनों का आयोजन कर मुझे आगे दुखी ना करें।”

रजनीकांत ने गरिमा और अनुशासन बनाये रखकर विरोध प्रदर्शन करने वालों की तारीफ करते हुए कहा कि यह दुखद है कि हाईकमान के आदेशों का उल्लंघन कर ऐसे विरोध प्रदर्शन किये गये।

गौरतलब है कि रजनीकांत ने 29 दिसंबर 2020 को घोषणा की थी कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे और राजनीतिक पार्टी की शुरूआत नहीं करेंगे। उन्हाेंने इसका कारण अपनी स्वास्थ्य की स्थिति, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये स्वरूप को बताया था।

इससे पहले वर्ष 2018 के नव वर्ष के मौके पर रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश की पुष्टि की थी और कहा था कि 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करेंगे तथा तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बहरहाल रजनीकांत ने अपने सभी पुरानी घोषणाओं से पीछे हट कर राजनीति में प्रवेश नहीं करने का फैसला किया है।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image