Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कम्प्यूटर क्रांति के जनक और सशक्त ग्रामीण भारत के पक्षधर थे राजीव गांधी- कमलनाथ

कम्प्यूटर क्रांति के जनक और सशक्त ग्रामीण भारत के पक्षधर थे राजीव गांधी- कमलनाथ

भोपाल, 19 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं वर्षगाँठ पर उनको स्मरण करते हुए कहा कि श्री गांधी कम्प्यूटर क्रान्ति के जनक और सशक्त ग्रामीण भारत के पक्षधर थे।

श्री कमलनाथ ने कहा कि श्री गांधी के क्रांतिकारी कदमों के कारण आज इस डिजिटल युग में सबसे ज्यादा रोजगार युवाओं को मिले हैं। उन्होंने कहा कि उनके काम हमें सदैव प्रेरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु ने आधुनिक भारत का सपना देखा और एक मजबूत भारत की नींव रखी। राजीव गांधी जी ने 21 वीं सदी के भारत का सपना देखा और इसे साकार करने की शुरूआत की। राजीव जी ने ग्रामीण भारत की मजबूती के लिए पंचायत राज को ताकतवर बनाया। उन्होंने 73 वें संशोधन के जरिए पहली बार गाँव के लोगों को प्रजातंत्र के अधिकारों और कर्तव्यों का अहसास कराया।

उन्होंने कहा कि आज हमें ऐसे राजनीतिज्ञ की कमी महसूस हो रही है। उनकी शहादत से हमने एक ऐसा राजनीतिज्ञ खो दिया, जो राजनीति में युवा सोच के साथ रचनात्मकता का पक्षधर था। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गाँधी भारतीय राजनीति के ऐसे युवा राजनेता थे, जिन्होंने आधुनिक भारत और ग्रामीण भारत के बीच की खाई को पाटने का काम किया था। उन्होंने आधुनिक भारत और ग्रामीण भारत का समान रूप से विकास करने की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने भारतीय राजनीति में सरकारी योजनाओं का डिलेवरी सिस्टम कमजोर होने को स्वीकारा था। यही कारण रहा कि वे पंचायत राज के जरिए पूरे सिस्टम को मजबूत बनाना चाहते थे। राजीव जी 21 वीं सदी के भारत का युवा चेहरा थे, जिन्होंने भारत की व्यवस्था और स्वरूप में आमूल-चूल परिवर्तन कर इसे युवा देश बनाने की शुरूआत की।

विश्वकर्मा

वार्ता

More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image