Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
खेल


राजीव ने फिर हासिल किए अंक, दूसरी रेस में 12वां स्थान

राजीव ने फिर हासिल किए अंक, दूसरी रेस में 12वां स्थान

बैंकॉक, 02 जून (वार्ता) इदेमित्सु होंडा रेसिंग भारतीय टीम के राजीव सेतु एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरसीसी) के तीसरे राउंड में रविवार को एपी 250 क्लास में दूसरी रेस में चार अंक हासिल करने में कामयाब रहे।

राजीव कल पहली रेस में शीर्ष सात में पहुंचने वाले भारत के पहले राइडर बने थे। राजीव ने अच्छी शुरुआत की और दो राइडर्स से आगे निकल गए। अगले पांच लैप में राजीव शीर्ष नौै में एक सैकेंड के फासले के साथ बने हुए थे। लैप छह के चौथे टर्म पर राजीव ने खुद को दुर्घटना से बचाया लेकिन 10वें स्थान पर फिसल गए।

सातवीं लैप के बाद से राजीव और चार अन्य राइडर अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करते रहे। राजीव को 12वां स्थान मिला और उन्होंने रेस दो से चार अंक हासिल किए। राजीव के टीम साथी सेंथिल कुमार 25 राइडर में 20वें स्थान पर रहे।

बुरिराम सर्किट में एशिया रोड रेसिंग का तीसरा राउंड समाप्त होने के बाद होंडा रेसिंग टीम ने पहली बार 20 अंक का आंकड़ा पार कर लिया है। वह अब 22 अंकों के साथ शीर्ष सात टीमों में पहुंच गयी है जबकि 21 वर्षीय राजीव शीर्ष 14 राइडर में पहुंच गए हैं। राजीव के खाते में 22 अंक हैं जबकि सेंथिल अपने पदार्पण सत्र में दो अंकों के साथ 21वें स्थान पर हैं।

अपनी टीम के प्रदर्शन पर होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष (ब्रांड एंड कम्यूनिकेशन्स) प्रभु नागराज ने संतोष जताते हुए कहा कि टीम अब जून की समाप्ति पर सुजुका सर्किट में होने वाले चौथे राउंड में और बेहतर प्रदर्शन करेगी।

More News
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
image