Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:02 Hrs(IST)
image
खेल


राजनाथ के पुत्र नीरज करेंगे राष्ट्रीय बैडमिंटन में यूपी का प्रतिनिधित्व

राजनाथ के पुत्र नीरज करेंगे राष्ट्रीय बैडमिंटन में यूपी का प्रतिनिधित्व

लखनऊ, 16 जनवरी (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह राजस्थान के उदयपुर में खेली जाने वाली आल इंडिया मास्टर्स रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नीरज ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, “ आप सभी को बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता एवं उत्साहित हूँ की मैं कल (ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 उदयपुर) डबल कैटेगरी में कल अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूँ, ये मेरा प्रथम नेशनल स्तर का गेम है।”

नीरज ने इसके बाद एक और ट्वीट कर अपने खेल करियर के लिये प्रशंसकों से शुभकामना की अपील की है। उन्होने लिखा “आशा करता हूँ की आप सभी की शुभकामनाएं मुझे प्राप्त होगी और मैं कल अपने प्रदेश का नाम रोशन करूँगा।”

गौरतलब है कि नीरज सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। बैडमिंटन से उनका नाता नया नहीं है। इससे पहले भी कई घरेलू प्रतियोगिताओं में शिरकत कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उनका यह पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रक्षा मंत्री के बड़े पुत्र पकंज सिंह नोएडा से भाजपा के विधायक हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ी खेल की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं, इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और हरियाणा की पहलवान गीता फोगाट शामिल हैं।

प्रदीप.श्रवण

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image