भारतPosted at: Jul 16 2024 10:54AM राजनाथ ने सेना प्रमुख से बात कर डोडा मुठभेड़ के बारे में जानकारी ली
नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मंगलवार सुबह बात कर जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ सेना के जवानों की मुठभेड़ के बारे में जानकारी ली।
सोमवार शाम शुरू हुई इस मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक अधिकारी सहित चार सैनिकों ने बाद में दम तोड़ दिया।
रक्षा मंत्री के कार्यालय ने आज सुबह बताया कि श्री सिंह ने जनरल द्विवेदी से बात की है। सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को जमीनी हालात और मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने श्री सिंह को राज्य में चलाए जा रहे आतंकवाद रोधी अभियानों के बारे में भी बताया।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों के साथ सेना की कई बार मुठभेड़ हुई है। इनमें कई आतंकवादी मारे गए हैं लेकिन अच्छी खासी संख्या में सैनिक भी शहीद हो रहे हैं।
संजीव , जांगिड़
वार्ता