Friday, Apr 19 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


------

राज्यसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस में असंताेष के स्वर सुनाई देने लगे थे, लेकिन तब यह मामला दबा दिया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री से श्री पायलट की तकरार बढ़ने लगी और श्री पायलट ने अपने समर्थक विधायकों काे एकजुट करना शुरु कर दिया।
श्री गहलोत को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर चुनी सरकार को धनबल के जरिए गिराने का आरोप लगाया। श्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को करोड़ों रुपये का लालच दिया जा रहा है। इसके बाद कल विधायक दल की बैठक में श्री गहलोत पर विश्वास व्यक्त करते हुए बहुमत का दावा किया गया।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने श्री पायलट को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। आज की बैठक में भी उन्हें बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आये और उन्होंने गहलोत सरकार को अल्पमत की सरकार बताया। श्री पायलट के साथ खाद्यमंत्री रमेश मीणा तथा पर्यटन मंत्री विश्वेंद्रसिंह भी श्री गहलोत से नाराज चल रहे थे।
पारीक सुनील
वार्ता
image