Friday, Apr 26 2024 | Time 04:11 Hrs(IST)
image
खेल


हरियाणा स्टीलर्स के कोच बने राकेश कुमार

हरियाणा स्टीलर्स के कोच बने राकेश कुमार

मुंबई, 07 अप्रैल (वार्ता) प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की फ्रेंचाइजी हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को देश के प्रमुख कबड्डी खिलाड़ियों में शुमार रहे राकेश कुमार को लीग के सातवें सत्र के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।

राकेश इस पद पर रामबीर सिंह खोखर का स्थान लेंगे, जो दो वर्ष पहले लीग में टीम के शामिल होने से बीते सीजन तक मुख्य कोच रहे थे। लीग में हरियाणा स्टीलर्स का यह तीसरा सीजन है। राकेश ने राष्ट्रीय टीम के लिये 2003 में पदार्पण किया था। निजामपुर निवासी 36 साल के राकेश ने अपने करियर में देश के लिए दो विश्वकप स्वर्ण और तीन एशियाई खेल स्वर्ण जीते हैं।

राकेश लीग के पहले सत्र में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे और काफी अनुभवी हैं। पहले सत्र में राकेश को पटना पाइरेट्स टीम ने अपने साथ जोड़ा था और वह टीम के कप्तान भी थे। राकेश ने पीकेएल में 55 मैच खेलते हुए 260 अंक हासिल किए। वह पांच सीजन तक लीग में खेले लेकिन कोच के तौर पर यह उनका पहला सीजन है।

अपनी कोच की नयी भूमिका को लेकर राकेश ने 2019 सत्र के लिए आयोजित होने वाली नीलामी की पूर्व संध्या पर कहा, “कोच के तौर पर पीकेएल मैट पर लौटते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है। मैं हरियाणा स्टीलर्स फ्रेंचाइजी का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे यह मौका दिया है। एक टीम के मुख्य कोच के तौर पर यह मेरा पहला कार्यकाल है और मैं इस टीम को नीलामी के बाद अनुशासित ढंग से आगे ले जाते हुए लीग में शीर्ष तक पहुंचाना चाहता हूं।”

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image