मनोरंजनPosted at: Jul 31 2024 3:13PM राकेश मिश्रा का कांवर स्पेशल गाना भोले का रंग रिलीज
मुंबई, 31 जुलाई (वार्ता) भोजपुरी संगीत जगत के वायरल किंग राकेश मिश्रा का कांवर स्पेशल गाना भोले का रंग रिलीज कर दिया है।
भोले का रंग गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।भोले का रंग गाना शिवभक्तों के बीच में कांवर यात्रा के दौरान उत्साह और जोश भरने का काम कर रहा है।
राकेश मिश्रा ने कहा, मैं अपने सभी प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरे गानों को इतना प्यार दिया है। 'भोले का रंग' को मिले अपार स्नेह से मैं बेहद खुश हूं और मैं वादा करता हूं कि आगे भी ऐसे ही भक्तिमय गाने लाता रहूंगा। इस गाने के गीतकार विनय बिहारी हैं, जबकि खुद राकेश मिश्रा ने इस गाने का संगीत बनाया है। गाने के म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा और सुप्रिया गुप्ता हैं।
प्रेम
वार्ता