गुरूग्राम, 21 नवम्बर (वार्ता) चेन्नई के 15 वर्षीय रक्षिथ श्रीहरी दवे प्रतिष्ठित आईडेमिट्सु एशिया टैलेंट कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। रक्षिथ दवे ने एशिया-ओशिनिया के विभिन्न देशों के 10 अन्य राइडरों के साथ एशिया टैलेंट कप 2024 में अपनी जगह बनाई है।
प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, चीन, चीनी ताईपे, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन्स, थाईलैण्ड और वियतनाम के 20 फुल टाईम राइडर हिस्सा लेंगे। दवे को सबसे पहले 2018 में बहुत कम उम्र में आईडेमिट्सु इंडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम में पहचाना गया और होण्डा रेसिंग एकेडमी के तहत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सीबीआर150आर कैटेगरी में 2019 में अपना पेशेवर रेसिंग करियर शुरू किया और 2020 एवं 2021 में क्रमशः सैकण्ड रनर-अप एवं फर्स्ट रनर-अप रहे। 2022 सीज़न में उन्हें एनएसएफ250आर कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया गया। इस साल भी उन्होंने होण्डा एनएसएफ250आर कैटेगरी में फर्स्ट रनर-अप पॉज़िशन हासिल की है।
रक्षिथ दवे ने कहा “ मैं बेहद खुश हूं कि आज मेरा सपना साकार हो गया है। यह शानदार मंच होगा, जो मुझे मोटरस्पोर्ट्स करियर में नए अनुभव पाने और नए सबक सीखने का मौका देगा। इस समय मैं अपने प्रशिक्षकों के साथ अपने कौशल बढ़ाने पर ध्यान दे रहा हूं। अब मैं अपनी तकनीकों पर काम करूंगा, एनएसएफ250आर मशीन को बेहतर समझने के लिए कोशिश करूंगा और हर राउण्ड में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए खुद का परखूंगा।”
प्रदीप
वार्ता