Friday, Mar 29 2024 | Time 21:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रमन ने पुरानी योजनाओं पर नए लेबल लगाकर शुरू करने का लगाया आरोप

रमन ने पुरानी योजनाओं पर नए लेबल लगाकर शुरू करने का लगाया आरोप

रायपुर 03 अक्टूबर(वार्ता)छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सदस्य डा.रमन सिंह ने राज्य की भूपेश सरकार पर नाकारात्मक सोच से काम करने और उनकी सरकार की पुरानी योजनाओं पर नए लेबल लगाकर शुरू करने का आरोप लगाया।

डा.सिंह ने गांधी जी की 150 वीं जयन्ती पर आहूत विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के आखिरी दिन आज भूपेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि..नाकारात्मकता जिनके दिल में है,वह वहीं बात करेंगे..।उन्होने कहा कि गांधी के सपनों को साकार करने की असली कोशिश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है।उन्होने तीन लाख गांवों में जाने का लक्ष्य तय किया है।उन्होने विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत के प्रति गांधी जयन्ती पर विशेष सत्र आहूत करने की पहल पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने इसे यादगार बनाने के लिए कुछ नही किया।

उन्होने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा शुरू की गई पांच योजनाएं उनकी सरकार ने शुरू किया था और तभी से चल रही थी।नई सरकार आने के बाद नौ महीने से बन्द थी जिस पर नया लेबल लगातार शुरू किया गया।इनमें कुछ योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है।उन्होने कहा कि यह ऐसा मौका था कि कि सरकार कोई नई योजना शुरू करती जिसको वर्षो वर्षों तक लोग याद करते और उसका दूरगामी लाभ राज्य को मिलता।

डा.सिंह ने राज्य मे बुनकरों की दयनीय स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि गांधी जी को सच्ची श्रध्दांजलि अगर देना है तो सरकार को कुटीर धंधों से जुड़े हजारों परिवारों रोजी रोटी करने के लिए कारगर कदम की घोषणा करनी थी।उन्होने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते राज्य में 42 हजार बुनकर रोजगारविहीन हो गए है।उनके उत्पादित कपड़ों की एक रूपए तक की खरीद नही हुई है।डा.सिंह ने कहा कि सदन को समवेत स्वर में गांधी की जयंती पर राज्य में पूर्ण शराबबंदी का संकल्प पारित करना चाहिए।

साहू

जारी.वार्ता

image