Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रामविलास राज्यसभा सीट उपचुनाव के लिए कल भरेंगे पर्चा

रामविलास राज्यसभा सीट उपचुनाव के लिए कल भरेंगे पर्चा

पटना 20 जून (वार्ता) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान बिहार से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

श्री पासवान कल विधानसभा के सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दिन के 1:00 बजे राज्यसभा की एक सीट के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय विधि मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट पर श्री पासवान को राजग ने उम्मीदवार बनाया है। इस उपचुनाव के लिए 25 जून तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा जबकि 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 28 जून को नाम वापसी का अंतिम दिन है।

ऐसी उम्मीद है कि श्री पासवान निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं हालांकि 05 जुलाई को शाम 4:00 बजे तक वोटिंग किए जाने के लिए समय निर्धारित है। यदि कोई इस सीट से उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करता है तो ऐसे में फिर मतदान होगा।

उपाध्याय सूरज

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image