Saturday, Sep 23 2023 | Time 03:20 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राउत ने दी शिंदे-फडणवीस सरकार को चुनाव कराने की चुनौती

राउत ने दी शिंदे-फडणवीस सरकार को चुनाव कराने की चुनौती

मुंबई, 15 मई (वार्ता) उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को शिंदे-फडणवीस राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो राज्य में चुनाव कराएं हम कर्नाटक की तरह जीत दर्ज करेंगे।

श्री राउत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे आत्मसमर्पण करने और शिवसेना छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए दबाव की रणनीति बनायी जा रही है लेकिन मैं दबाव के आगे नहीं झुकूंगा।”

ठाकरे समूह के नेता श्री राउत ने शिंदे- फडणवीस सरकार को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें साहस है तो मुंबई निगम चुनाव कराओ हम कर्नाटक चुनाव की तरह जीत दर्ज करेंगे।

राम, उप्रेती

वार्ता

image