Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रविशंकर ने की श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता प्रदान करने की मांग

रविशंकर ने की श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता प्रदान करने की मांग

चेन्नई 10 दिसम्बर (वार्ता) लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के पारित होने के एक दिन बाद आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने देश में 35 साल से अधिक समय से रह रहे श्रीलंका के तमिल शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान किए जाने का केन्द्र से आग्रह किया है।

श्री श्री रविशंकर ने मंगलवार को एक ट्वीट में करके कहा,“ मैं भारत सरकार से एक लाख से भी अधिक श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता देने के लिए विचार करने की अपील करता हूं , जो पिछले 35 साल से अधिक अवधि से देश में रह रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर सरकारी शरणार्थी शिविरों में लाखों की संख्या में श्रीलंकाई तमिल रह रहे हैं।

टंडन आशा

वार्ता

image