Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:05 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


गायक नही अभिनेता के तौर पर पहचान बनना चाहते हैं रवि शेखर सिन्हा

गायक नही अभिनेता के तौर पर पहचान बनना चाहते हैं रवि शेखर सिन्हा

पटना 21 मई (वार्ता) भोजपुरी अभिनेता रवि शेखर सिन्हा का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में गायक के तौर पर नही एक अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। रवि शेखर ने भोजपुरी फिल्म शहंशाह से बतौर मुख्य अभिनेता अपने अभिनय करियर की शुरूआत की है। शहंशाह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी है और फिल्म में पान चबाते हुए रवि शेखर की अदायगी दर्शको को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पटना आये रवि शेखर सिन्हा ने ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में कहा कि उन्हें बचपन से गायिकी का शौक था और वह किशोर कुमार की तरह पार्श्वगायक बनना चाहते थे। महज 12 साल की उम्र में वह स्टेज पर पार्श्वगायन करने लगे। रवि शेखर ने बताया कि अभिनेता बनने का ख्वाब लिये वह वर्ष 1999 में मुंबई गये जहां वह रंगमंच से जुड़ गये। इस दौरान उन्होंने कई नाटकों में अभिनय, लेखन और निर्देशन भी किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में प्रदर्शित आनंद सांगर-मोती सागर निर्मित फिल्म भगत सिंह में उन्हें स्वतंत्रता सेनानी रामदास की भूमिका निभाने का अवसर मिला। इसके बाद वह टीवी से जुड़ गये और उन्हें सावधान इंडिया, यहां मैं घर घर खेली, अंचरवा के मोती, सजना है मुझे सजना के लिये, चिड़िया घर, नीली छतरी वाले, हंसना मना है, ओ रहने वाली महलों की जैसे कई लोकप्रिय सीरियल में काम करने का अवसर मिला।


                भोजपुरी अभिनेता ने बताया कि वर्ष 2015 में उन्हें आनंद डी गहतराज से मिलने का अवसर मिला जो उन दिनों शहंशाह बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्हें फिल्म के लिये एक ऐसे अभिनेता की तलाश थी जो पार्श्वगायन भी कर सके। जब उन्होंने मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनायी तो बेहद पसंद आयी और मैंने काम करना सहर्ष स्वीकार कर लिया। फिल्म में मैने बड़ा निक लागे तोहर डार लचकौवा ए रानी, करब प्यार हचकौवा ये रानी गाना गाया है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। रवि शेखर ने बताया कि उन्होंने अमिताभ की फिल्म शहंशाह 25 से 30 बार देखी। अमिताभ सर ने भी शहंशाह में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था वह काफी रसिया थे और पान चबाते हुये बातचीत करते हैं। फिल्म में अपनी भूमिका के लिये मैंने अमिताभ सर की ही जंजीर से प्रेरणा ली है। इस बात को लेकर बेहद खुशी है कि दर्शकों ने फिल्म और मेरे किरदार को पसंद किया है। आज के दौर के कई भोजपुरी कलाकार जैसे पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव जैसे कलाकारों ने पहले पार्श्वगायन में नाम कमाया और फिर अभिनय की दुनिया में। इस संबंध में पूछे जाने पर रवि शेखर ने कहा कि वह अभिनय के साथ ही फिल्मों में गायन भी करना चाहते हैं लेकिन वह बतौर अभिनेता इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

More News
आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत - आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते - 2.0

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत - आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते - 2.0

23 Apr 2024 | 8:18 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत - आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना *पापा कहते - 2.0 रिलीज किया है।

see more..
प्रशांत वर्मा ने रिलीज़ किया जय हनुमान का 3डी पोस्टर

प्रशांत वर्मा ने रिलीज़ किया जय हनुमान का 3डी पोस्टर

23 Apr 2024 | 8:11 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) निर्माता प्रशांत वर्मा ने जय हनुमान का 3डी पोस्टर रिलीज कर दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशांत वर्मा का भगवान हनुमान से कुछ गहरा संबंध है।

see more..
दूल्हा नम्बर 1 में नजर आयेंगे सुमित सिंह चन्द्रवंशी

दूल्हा नम्बर 1 में नजर आयेंगे सुमित सिंह चन्द्रवंशी

23 Apr 2024 | 8:07 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) भोजपुरी अभिनेता सुमित सिंह चन्द्रवंशी फिल्म दूल्हा नम्बर 1 में काम करते नजर आयेंगे। सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने फ़िल्म मेरे चाचू की शादी में भी एक काले लड़के की भूमिका निभाई थी और अब एकबार फिर से कुछ उसी तरह से काले लड़के के रूप में अबकी बार पुनः एक नए रोल में मुख्य अभिनेता के तौर पर वह दूल्हा नम्बर 1 में दर्शकों के बीच मे आ रहे हैं ।

see more..
कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज में पुराने कश्मीर से नए कश्मीर के सफरनामें को एकसूत्र में पिरोने की कोशिश : आदि ईरानी

कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज में पुराने कश्मीर से नए कश्मीर के सफरनामें को एकसूत्र में पिरोने की कोशिश : आदि ईरानी

23 Apr 2024 | 8:05 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) अभिनेता आदि ईरानी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म कश्मीर एनिगमा ऑफ पैराडाइज के जरिये पुराने कश्मीर से नए कश्मीर के सफरनामें को एकसूत्र में पिरोने की कोशिश की गयी है।

see more..
सत्यजीत रे ने दिलाई थी भारतीय सिनेमा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

सत्यजीत रे ने दिलाई थी भारतीय सिनेमा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

23 Apr 2024 | 7:55 PM

पुण्यतिथि 23 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में युगपुरूष सत्यजीत रे को एक ऐसे फिल्मकार के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने अपनी निर्मित फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा जगत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाई ।

see more..
image